शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood gets emotional on mothers birth anniversary
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (12:17 IST)

मां के जन्मदिन पर भावुक हुए सोनू सूद, बोले- हमेशा आपको गर्व कराऊंगा

मां के जन्मदिन पर भावुक हुए सोनू सूद, बोले- हमेशा आपको गर्व कराऊंगा - sonu sood gets emotional on mothers birth anniversary
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में मजूदरों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। लॉकडाउन से शुरू हुआ सोनू सूद के मदद करने का सिलसिला अभी भी जारी है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों की हरसंभव मदद करते रहते हैं।

 
हाल ही में सोनू सूद अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर भावुक हो गए। वह अपनी दिवंगत मां के काफी करीब थे और याद करते हुए अक्सर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। मां के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। 
 
सोनू सूद ने अपनी मां की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे मां। काश मैं आपको हर साल गले लगाते हुए पर्सनली जन्मदिन की बधाई दे पाता और आपका शुक्रिया अदा कर पाता उस सीख के लिए जो आपने मुझे दी। मैं आपसे वादा करता हूं कि हमेशा अपना बेस्ट दूंगा और आपकों गर्व कराऊंगा।
 
उन्होंने लिखा, ये मैसेज कभी व्यक्त नहीं कर सकते कि मैं आपको कितना याद करता हूं। आपके बिना मेरे जीवन में जो शून्य पैदा हुआ है, वह हमेशा वैसा ही रहेगा, जब तक कि मैं आपको फिर से नहीं देख लेता। आप जहां भी हैं खुश रहें और हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहें। लव यू मां।