गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonakshi Sinha is an action girl of Bollywood
Written By

बॉलीवुड की एक्शन गर्ल हैं सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड की एक्शन गर्ल हैं सोनाक्षी सिन्हा - Sonakshi Sinha is an action girl of Bollywood
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने फिल्मकार ए. आर. मुरुगदास, सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड की एक्शन गर्ल मानते हैं। सोनाक्षी इन दिनों मुरुगदास के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अकीरा' में काम कर रही है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने जिस तरह से एक्शन दृश्य किए हैं, उनसे मुरुगादॉस बहुत प्रभावित हैं। 
सोनाक्षी को 'अकीरा' के एक्शन दृश्यों के लिए 120 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया था। चर्चा है कि फिल्म में सोनाक्षी उस तरह के एक्शन दृश्यों को करती हुई नजर आएंगी जिसे अभी तक किसी भी बॉलीवुड की अभिनेत्री ने नहीं किया है।
 
मुरुगदास ने कहा "सोनाक्षी ने मुझे अपने एक्शन कौशल से प्रभावित किया है। सोनाक्षी को शूटिंग से पहले और शूटिंग के दौरान बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने मेरी उम्मीदों से बढ़कर स्टंट किए हैं। सोनाक्षी बॉलीवुड की एक्शन गर्ल हैं।"
 
गौरतलब है कि अकीरा , तमिल फिल्म 'मौना गुरु' की रीमेक है। फिल्म में सोनाक्षी का किरदार जोधपुर की रहने वाली लड़की का है, जो शिक्षा प्राप्त करने मुंबई आती है।(भाषा)