रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Siddharth Malhotra, Shraddha Kapoor, Shotgun Shadi, Aiyaary
Written By

फिल्म का नाम शॉटगन और हीरो बिहारी

फिल्म का नाम शॉटगन और हीरो बिहारी - Siddharth Malhotra, Shraddha Kapoor, Shotgun Shadi, Aiyaary
बॉलीवुड के हैंडसम हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यूट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर साथ नज़र आने वाले हैं। एक बार फिर इसलिए क्योंकि इसके पहले दोनों फिल्म 'एक विलेन' में साथ नज़र आ चुके हैं। 
 
फिल्म एक विलेन में दोनों के अनोखे प्यार को बहुत पसंद किया गया था। उम्मीद है कि इस बार भी दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आएगी। फिल्म के बारे में इतनी खबर है कि इसका नाम होगा 'शॉटगन शादी' और इसे प्रशांत सिंह निर्देशित करेंगे। इस फिल्म से वे पहली बार डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे। 
 
इससे पहले प्रशांत इश्क़, रांझणा, तनु वेड्स मनु जैसी कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। फिल्म में सिद्धार्थ बिहारी लड़के बनेंगे और फिल्म की शूटिंग भी बिहार में ही होगी। 
फिल्म को शैलेश आर सिंह और शायद करण जौहर भी प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म का नाम शॉटगन है और हीरो बिहारी है, इसलिए इसे शत्रुघ्न सिन्हा से भी रिलेट किया जा रहा है क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा को शॉटगन और बिहारी बाबू दोनों नामों से जाना जाता है।


 
श्रद्धा फिलहाल 'साहो', 'स्त्री' और 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं सिद्धार्थ अभी आलिया भट्ट से अपने ब्रेकअप को भूलाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'अय्यारी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।  
ये भी पढ़ें
जानिए क्या-क्या नया हुआ कपिल शर्मा के फर्स्ट एपिसोड में..