सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Salman Khan, Mogul, Bhushan Kumar, Gulshan Kumar
Written By

कोल्ड वॉर के बीच अक्षय और सलमान में से कौन मारेगा बाज़ी?

कोल्ड वॉर के बीच अक्षय और सलमान में से कौन मारेगा बाज़ी? - Akshay Kumar, Salman Khan, Mogul, Bhushan Kumar, Gulshan Kumar
अक्षय कुमार ने अब तक कई हीरोज़ के साथ ब्रोमांस किया है और इसमें सबसे अच्छी उनकी जोड़ी लगी है सलमान खान के साथ। दोनों ने साथ में मुझसे शादी करोगी और जाने-ए-मान जैसी फिल्में की हैं और दर्शकों ने उन्हें पसंद किया है। लेकिन दोनों की दोस्ती में फिलहाल कड़वाहट चल रही है। इसका असर इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है। 
 
पहले खबर थी कि सलमान खान और करण जौहर मिलकर फिल्म 'केसरी' बना रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल निभा रहे हैं। इसके बाद सलमान खान फिल्म से बाहर हो गए और अक्षय और करण इसे आगे बढ़ा रहे हैं। इसके बाद एक बड़े अवॉर्ड फंक्शन में भी दोनों ने एक-दूसरे को स्टेज पर अवॉइड किया। 
 
इस झगड़े को और बढ़ावा मिल रहा है। खबर मिली कि अक्षय कुमार फिल्म 'मोगुल' से बाहर हो गए हैं। यह फिल्म गुलशन कुमार की बायोपिक होगी और इसे भूषण कुमार बना रहे हैं। इसके बाद सलमान से इस फिल्म के लिए संपर्क किया जा रहा है। 
 
हालांकि फिल्म की कास्टिंग तय नहीं हुई है लेकिन भूषण कुमार ने पुष्टि की है कि अक्षय कुमार इस प्रोजेक्ट में साथ नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि "मेरे पिता की बायोपिक मेरे दिल के बहुत करीब है। यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा अनाउंसमेंट है हमने और हम जल्द ही एक्टर की अनाउंसमेंट भी कर देंगे। वह अक्षय कुमार से भी बड़ा स्टार हो सकता है। 
 
हाल ही में अक्षय कुमार से भी इसके बारे में यह सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि मैं खुद अब तक नहीं जानता हूं। देखते हैं सलमान और अक्षय का ये कोल्ड वॉर कब तक चलेगा। आखिर दोनों बहुत पुराने दोस्त हैं। 
ये भी पढ़ें
टाइगर के साथ रोमांस करना बहुत आसान है