• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shruti hasan, Yara, Tigmanshu Dhulia, shootin
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जून 2015 (16:39 IST)

श्रुति हसन ने 'यारा' की शूटिंग पूरी की

श्रुति हसन ने 'यारा' की शूटिंग पूरी की - Shruti hasan, Yara, Tigmanshu Dhulia, shootin
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री श्रुति हसन ने तिगमांशू धुलिया की आने वाली फिल्म 'यारा' की शूटिंग पूरी कर ली है। दोस्ती पर आधारित इस फिल्म में वह एक 'महत्वपूर्ण और मार्मिक' चरित्र निभा रही हैं।
'गब्बर इज बैक' की अभिनेत्री ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है।
 
उन्होंने लिखा है,'यारा की शूटिंग समाप्त। एक महत्वपूर्ण और मार्मिक भूमिका देने के लिए धन्यवाद तिगमांशू। यह भूमिका निभाना बहुत शानदार था।' इस फिल्म में 29 वर्षीय अभिनेत्री विद्युत जाम्वाल और अमित साध के साथ नजर आएंगी।
 
'साहेब, बीबी और गैंगस्टर' के निर्देशक धूलिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'यारा' 2001 में आई फ्रांसीसी फिल्म 'लेस लयोन्नैस' का आधिकारिक रीमेक है।(भाषा)