रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shikha malhotra who was volunteering as a nurse tests covid 19 positive
Written By
Last Updated : रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (20:29 IST)

नर्स बनकर कोरोना मरीजों की सेवा कर रहीं एक्ट्रेस आई कोविड-19 की चपेट में, अस्पताल में भर्ती

नर्स बनकर कोरोना मरीजों की सेवा कर रहीं एक्ट्रेस आई कोविड-19 की चपेट में, अस्पताल में भर्ती - shikha malhotra who was volunteering as a nurse tests covid 19 positive
कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में कई सेलेब्स मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने एक नर्स के तौर पर अस्पताल में सेवाएं दीं। अब खबरें आ रही है कि शिखा कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी। 

 
शिखा मल्होत्रा को कोरोनावायरस के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। दो तस्वीरों के एक कोलाज को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'टेस्टेड पॉजिटिव, भर्ती।'
 
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'अभी शरीर में ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है। पोस्ट उनके लिए है जो कहते हैं कि कोरोना कुछ नहीं हैं... पिछले 6 महीनों से आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं ने सलामत रखा और मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी दुआओं से जल्द स्वस्थ भी हो जाऊंगी।'
 
शिखा ने आगे लिखा, 'अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है तो अपना व अपने प्रियजनों का ख़्याल रखें, सामाजिक दूरी का पालन करना, मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ बार बार धोना,सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना न भूले। याद रहे सबसे ज़रूरी है दो गज की दूरी। असीम प्रेम व सम्मान के लिए आभार। जय हिंद।' 
 
बता दें कि अभिनय करने से पहले शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल से साल 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था। हालांकि अभिनय के कारण वह नर्सिंग का अभ्यास पूरा नहीं कर पाई थीं। शिखा ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से वालंटियर नर्स के तौर पर मरीजों की सेवा करने का फैसला लिया।