शाहरुख खान ने फ्लॉन्ट किए 8 पैक एब्स, वायरल हुई शर्टलेस तस्वीर
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म का टीजर और शहरुख खान का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच शाहरञख खना ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में शाहरुख लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। वह अपने एट-पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए किंग खान ने कैप्शन में लिखा, 'मी टू माई शर्ट टुडे: तुम होती तो कैसा होता... तुम इस बात पर हैरान होती, तुम इस बात पर कितनी हंसती... तुम होती तो ऐसा होता। मुझे भी पठान का इंतजार है।'
शाहरुख खान की इस शर्टलेस तस्वीर पर कमेंट की बाढ़ आ गई हैं। फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट कर शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हे भगवान! अब वह अपनी कमीज़ों से भी बात कर रहे हैं!!!!'
शाहरुख खान की ये तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म 'पठान' का लुक माना जा रहा है। तस्वीर साझा करके उन्होंने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।