रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh Khan, Katrina Kaif, Anushka Sharma, Dwarf Film, Anand L Rai
Written By

फिल्म का नाम 'कैटरीना मेरी जान'?

फिल्म का नाम 'कैटरीना मेरी जान'? - Shahrukh Khan, Katrina Kaif, Anushka Sharma, Dwarf Film, Anand L Rai
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित आने वाली फिल्म में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में इनके साथ 'जब तक है जान' एक्ट्रेसेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी होंगी। हाल ही में कैटरीना ने खुलासा किया कि इस फिल्म का नाम पहले 'कैटरीना मेरी जान' था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। हालांकि अब तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। 
 
कैटरीना ने कहा कि यह अंतरिक्ष या वीएफएक्स के बारे में नहीं था। आनन्द सर पिछले दो सालों से मेरे साथ इस फिल्म पर चर्चा कर रहे थे। इसका नाम पहले 'कैटरीना मेरी जान' था। लोग पूछते भी हैं कि क्या इस फिल्म में मैं खुद का किरदार निभा रही हुं, लेकिन यह एक अलग फिल्म है क्योंकि इसमें बहुत बदलाव हुए हैं। 
 
आनंद सर बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं और मुझे उन पर पूरा भरोसा है। उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और इसके लिए लड़े। इसलिए मुझे लगता है कि अगर कोई किसी चीज़ के लिए इतना कर रहा है और उसे इतना भरोसा है तो हमें साथ आगे बढ़कर देखना चाहिए। 
 
सलमान, आमिर और शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर कैटरीना का कहना है कि प्लानिंग का कोई मतलब नहीं होता। ये फिल्में अपने आप बिना प्लानिंग के हो गईं। फिल्ममेकर्स से चर्चाएं हुईं और वे सभी वैसी फिल्में बना रहे थे जैसी मैं करना चाहती थी। कैटरीना ने अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के बारे में कोई बात नहीं की। 
ये भी पढ़ें
आंखें चार में रणवीर और अर्जुन कपूर!