रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan cameo in r madhavan film rocketry the nambi effect
Written By
Last Updated : रविवार, 7 जून 2020 (19:50 IST)

शाहरुख खान ने दी फैंस के लिए खुशखबरी, आर माधवन की फिल्म में आएंगे नजर!

शाहरुख खान ने दी फैंस के लिए खुशखबरी, आर माधवन की फिल्म में आएंगे नजर! - shahrukh khan cameo in r madhavan film rocketry the nambi effect
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बड़े पर्दे पर साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इस फिल्म के फ्लॉप हो जाने के बाद शाहरुख ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। खबरें है कि शाहरुख जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाले हैं।

 
अब शाहरुख खान को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि वे आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेटरी- द नंबी इफेक्ट’ में दिखने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वो एक पत्रकार का किरदार निभाएंगे। यहीं नहीं इस फिल्म में भी उनका किरदार भी एक कैमियो भर ही होगा।
 
खबरों के अनुसार फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि रॉकेटरी में शाहरुख का किरदार पत्रकार का है। जो वैज्ञानिक नंबी नारायण का इंटरव्यू लेता है और इसके साथ ही उनकी कहानी फ्लैशबैक में दिखाएगा।
 
वहीं, कहा जा रहा है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान एक वैज्ञानिक का किरदार निभाएंगे। जो सभी किरदारों से रुबरु कराने वाला है। इस फिल्म में भी शाहरुख कैमियो रोल में दिखेंगे।