रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Sushant Singh Rajput, Kedarnath, Clash
Written By

शाहरुख खान का ये हाल... अब सुशांत जैसा कलाकार लेने लगा टक्कर

शाहरुख खान का ये हाल... अब सुशांत जैसा कलाकार लेने लगा टक्कर - Shah Rukh Khan, Sushant Singh Rajput, Kedarnath, Clash
शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या पिटी बतौर सुपरस्टार उनका डर ही खत्म हो गया। जब हैरी मेट सेजल की असफलता के बाद तो उनकी फिल्म के आगे कोई भी अपनी फिल्म रिलीज करने से नहीं घबराता। यहां तक कि सुशांत सिंह राजपूत भी नहीं। 
 
अगले वर्ष दिसम्बर में कई बड़ी फिल्मों के बीच घमासान है। क्रिसमस वाला सप्ताह तो बॉलीवुड वालों का पसंदीदा सप्ताह बन गया है। पिछले कुछ वर्षों से इस सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल करती आई हैं लिहाजा बड़ी फिल्मों के मेकर्स और सुपरस्टार्स की नजर सप्ताह पर है। 
 
2018 के दिसम्बर में क्रिसमस वाले सप्ताह में शाहरुख खान अपनी उस फिल्म को ला रहे हैं जिसका नाम तय नहीं है और उसमें वे बौने का रोल अदा कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन 'तनु वेड्स मनु' सीरिज की दो बेहतरीन फिल्म बनाने वाले आनंद एल. राय कर रहे हैं। यह फिल्म 21 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। 


 
21 दिसम्बर को ही 'केदारनाथ' रिलीज करने की घोषणा निर्देशक अभिषेक कपूर पहले ही कर चुके हैं। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। शाहरुख की फिल्म के इसी दिन आने से चर्चा चल पड़ी थी कि 'केदारनाथ' को अपनी रिलीज डेट अब बदलना पड़ेगी क्योंकि शाहरुख जैसे सितारे की फिल्म से टकराने की हिम्मत वे शायद ही जुटा पाएं। 
 
ये बातें जब 'केदारनाथ' के निर्देशक अभिषेक कपूर के कानों तक पहुंची तो उन्होंने ट्विट कर दिया कि उनकी फिल्म 21 दिसम्बर को ही रिलीज होगी। यानी कि शाहरुख जैसे सितारे से सुशांत सिंह राजपूत जैसा कलाकार टकराएगा। अभिषेक को इस टक्कर से कोई भय नहीं है। कुछ ने तो दबे स्वरों में कहना शुरू कर दिया है कि शाहरुख के स्टारडम में कोई दम नहीं बचा और सुशांत जैसा सितारा उनकी फिल्म से टक्कर लेने की हिम्मत करने लगा है। 
ये भी पढ़ें
पहली बार सामने आईं शाहरुख और आमिर की ये फोटो