• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Salman Khan, Bigg Boss 9, Hindi Film News
Written By

शाहरुख ने किया सलमान का 45 मिनट इंतजार!

शाहरुख खान
शाहरुख खान आमतौर पर देरी से आते हैं और कहते हैं कि सुपरस्टार का तो इंतजार करना ही चाहिए, लेकिन इस सुपरस्टार को सलमान खान ने इंतजार करवा दिया और वो भी 45 मिनट का। यह माजरा हुआ बिग बॉस के एक एपिसोड के ट्रेलर के लिए।

शाहरुख खान बिग बॉस शो में पहली बार नजर आएंगे। वे 'दिलवाले' का प्रमोशन करेंगे। इसका ट्रेलर हाल ही में मेहबूब स्टुडियो में शूट किया गया। 
 
सूत्रों के मुताबिक तीन बजे का समय हुआ। दोनों ही स्टार्स लेट पहुंचे, लेकिन पहले शाहरुख खान आए। उनके आने के 45 मिनट बाद सलमान पहुंचे। किंग खान को पौन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान शाहरुख ने अपना मूड ठीक रखा और सलमान से किसी तरह की शिकायत नहीं की।