• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan
Written By

अमिताभ को दी शाहरुख ने उपयोगी सलाह

शाहरुख खान
स्वास्थ्य को लेकर अमिताभ बच्चन छोटी-मोटी समस्याओं से जूझते रहते हैं। उन्हें इस हाल में देख पिछले दिनों शाहरुख खान ने ऐसी सलाह दी जिससे अमिताभ को लाभ पहुंचा। अमिताभ के मुताबिक शाहरुख ने उन्हें बताया कि यदि वे पर्याप्त मात्रा में नींद लेंगे तो उनकी कई समस्या खुद-ब-खुद सुलझ जाएगी। अमिताभ ने ऐसा ही किया और उन्हें लाभ भी पहुंचा। गौरतलब है कि बिग बी देर तक जागते रहते हैं। खुद शाहरुख खान भी रात भर जागने के लिए मशहूर हैं। आमतौर पर शाहरुख सुबह चार बजे सोते हैं और 11 बजे उठते हैं। शाहरुख का मानना है कि भले ही वे देर से सोते हैं, लेकिन पर्याप्त मात्रा में नींद लेते हैं।