• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Imtiaz Ali, Anushka Sharma
Written By

Dhamaka: शाहरुख के साथ ऐश्वर्या करेंगी फिल्म!

Dhamaka: शाहरुख के साथ ऐश्वर्या करेंगी फिल्म! - Shah Rukh Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Imtiaz Ali, Anushka Sharma
वापसी के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की 'जज्बा' और 'सरबजीत' रिलीज हो चुकी हैं। दिवाली पर 'ऐ दिल है मुश्किल' में वे नजर आएंगी। खबर है कि ऐश्वर्या राय को एक फिल्म ऑफर हुई है जिसमें वे शाहरुख खान के अपोजिट नजर आएंगी। शाहरुख इच्छा प्रकट कर चुके हैं कि वे ऐश्वर्या के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं और संभव है कि यह पूरी हो जाए। 
कौन सी है फिल्म और कौन है निर्देशक... अगले पेज पर
 

सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म को इम्तियाज अली बना रहे हैं। शाहरुख और अनुष्का शर्मा को साइन किया जा चुका है। फिल्म में एक छोटा किंतु महत्वपूर्ण रोल है। इम्तियाज किसी मैच्योर हीरोइन को लेना चाहते थे। शाहरुख ने उन्हें ऐश्वर्या राय का नाम सुझाया और इम्तियाज को यह सुझाव पसंद आया। ऐश्वर्या ने हां तो नहीं कहा है, लेकिन उन्हें ऑफर दिया जा चुका है। 
क्यों हो गई थी शाहरुख-ऐश्वर्या में अनबन... अगले पेज पर

गौरतलब है कि ऐसा भी वक्त था जब शाहरुख और ऐश्वर्या राय में अनबन हो गई थी। वर्षों पहले शाहरुख के साथ ऐश्वर्या 'चलते चलते' फिल्म कर रही थीं। इस फिल्म के शाहरुख निर्माता भी थे। उस समय सलमान और ऐश्वर्या में रोमांस चल रहा था। एक दिन सलमान खराब मूड में 'चलते चलते' के सेट पर पहुंचे और शाहरुख-ऐश्वर्या को बुरा बोले। इससे शाहरुख चिढ़ गए और उन्होंने ऐश्वर्या को फिल्म से हटा कर रानी मुखर्जी को ले लिया। इससे ऐश्वर्या को बुरा लगा और शाहरुख से उनके संबंध खराब हो गए। 
शाहरुख की माफी... अगले पेज पर

वर्षों बाद शाहरुख खान को अहसास हुआ कि उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ गलत किया था। जब दोनों की मुलाकात हुई तो शाहरुख ने अपने व्यवहार के लिए खेद जताया और साथ में फिल्म करने की इच्छा जाहिर की। संभव है कि इम्तियाज की फिल्म में शाहरुख-ऐश्वर्या साथ नजर आएं। 
ये भी पढ़ें
पक्का... सलमान अब नहीं करेंगे इस हीरोइन के साथ काम