• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sarkar, Amitabh Bachchan, Ramgopal Varma
Written By

क्या बनने वाली है सरकार 3?

सरकार
अमिताभ बच्चन और रामगोपाल वर्मा ने कई फिल्में साथ में की हैं। कुछ की भले ही आलोचना हुई हो, लेकिन 'सरकार' सीरिज को काफी प्रशंसा हासिल हुई है। सरकार (2005) और सरकार राज (2008) के रूप में दो भाग इस सीरिज के प्रदर्शित हो चुके हैं। इस सीरिज का तीसरा भाग रामू अरसे से बनाने की सोच रहे हैं और इन बातों को तब और बल मिला जब हाल ही में रामगोपाल वर्मा के नए ऑफिस में अमिताभ बच्चन पहुंचे। कहा जा रहा है कि सरकार 3 को लेकर दोनों में बातचीत हुई है। 
सात अप्रैल को रामगोपाल वर्मा का जन्मदिन था। रामू ने इस मौके पर ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके लिए सबसे अच्छा क्षण वो था जब अमिताभ बच्चन उनके ऑफिस 'कंपनी' पर आएं। पेश है इस अवसर का वीडियो