शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sana Khan, Wajah Tum Ho, Bigg Boss
Written By

वजह तुम हो देख सना को नहीं हो रहा है यकीन

वजह तुम हो देख सना को नहीं हो रहा है यकीन - Sana Khan, Wajah Tum Ho, Bigg Boss
बिग बॉस के कारण सना खान चर्चा में आई थीं। शो के होस्ट सलमान खान ने अपनी होम प्रोडक्शन 'जय हो' में सना को छोटी सी भूमिका भी करने को दी थी। बॉलीवुड में सना को कोई भाव नहीं दिया गया तो वे दक्षिण भारतीय फिल्मों की ओर चली गईं। दस फिल्में उन्होंने वहां की और अब जाकर उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला। 'वजह तुम हो' में सना खान लीड रोल में है। यह फिल्म दो दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है। सना इसमें वकील की भूमिका में हैं। उनके साथ शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल जैसे कलाकार हैं। 


 
'वजह तुम हो' की मेकिंग से सना खान अत्यंत खुश हैं और‍ निर्देशक विशाल पंड्या की जम कर तारीफ कर रही हैं। सना का कहना है कि स्क्रीन पर अपने आपको देख कर उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वे इतनी खूबसूरत हैं। साथ ही विशाल ने उनसे ऐसा अभिनय कराया है कि वे खुद अपनी क्षमता से पहली बार परिचित हुई। 
 
सना का कहना है कि वे दो दिसम्बर का इंतजार कर रही हैं ताकि दर्शकों की प्रतिक्रिया जान सके। उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों न केवल यह फिल्म पसंद आएगी बल्कि बॉलीवुड में वे अपनी पहचान बनाने में भी सफल रहेंगी। 
 
फिल्म का ट्रेलर इन दिनों धूम मचा रहा है और इसकी वजह है फिल्म के हॉट सीन। फिल्म में सना ने काफी बोल्ड दृश्य किए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
यह सफेद झूठ नहीं, सच है : शाहरुख खान