रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salmankhan video rustam akshaykumar
Written By

सलमान खान ने अक्षय कुमार के ‘रूस्तम’ का समर्थन किया

salmankhan
एक विशेष वीडियो में सुपरस्टार सलमान खान ने प्रशंसकों से सिनेमा घर जाने और अपने दोस्त अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘रूस्तम‘ देखने की अपील की है।


 
सोशल मीडिया पर 12 सकेंड के वीडियो में सलमान ने अक्षय कुमार को फिल्म जगत का ‘रूस्तम ए हिंद’ कहा है।
 
सलमान ने वीडियो में कहा है, " हमारे फिल्म जगत के ‘रूस्तम ए हिंद’ की फिल्म जल्द ही सिनेमा घर में प्रदर्शित होगी। फिल्म का नाम ‘रूस्तम’ है और यह 12 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है। जाईये और अक्षय कुमार की फिल्म ‘रूस्तम’ देखिये।" 
 
सलमान ने इस वीडियो का शीषर्क लिखा है अक्षय कुमार की फिल्म रूस्तम के दस दिन शेष।फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश ने किया है। यह फिल्म नौसेना अधिकारी के एम नानावती के जीवन के वास्तविक घटना पर आधारित है जिसमें इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी। 
ये भी पढ़ें
बार बार देखो का ट्रेलर लांच, नजर आई कैटरीना-सिद्धार्थ की केमेस्ट्री