बार बार देखो का ट्रेलर लांच, नजर आई कैटरीना-सिद्धार्थ की केमेस्ट्री
कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी वाली फिल्म 'बार बार देखो' का ट्रेलर लांच हो चुका हुआ। इरोज नाउ की वेबसाइट पर लांच किए गए इस ट्रेलर में यंग अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और ब्यूटीफुल कैटरीना कैफ की केमेस्ट्री साफ नजर आई।
बार बार देखो एक लव स्टोरी है जिसमें कहानी फ्लैश बैक और फ्लैश फॉर्वड के सहारे आगे बढ़ती है। सिद्धार्थ पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है। फिल्म न तो साइंस फिक्शन है और न ही यह टाइम ट्रेवलिंग दिखाती है।
फिल्म का पहला गाना 'काला चश्मा' पहले ही धूम मचा चुका है। जिसमें कैटरीना और सिद्धार्थ का लुक पहले ही सिने प्रेमियों को भा चुका है। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। फिल्म का डायरेक्शन नित्या मेहरा ने किया है। यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म की रिलीज डेट 9 सितंबर है।