• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Tubelight, Flop, Sohail Khan
Written By

ट्यूबलाइट फ्लॉप... सलमान खान निराश!

ट्यूबलाइट फ्लॉप... सलमान खान निराश! - Salman Khan, Tubelight, Flop, Sohail Khan
सलमान खान के भाई और ट्यूबलाइट में उनके सह कलाकार सोहेल खान का कहना है कि यदि सलमान की कोई फिल्म उनके प्रशंसकों को पसंद नहीं आती है तो वे निराश हो जाते हैं। सलमान का मानना है कि जो दर्शक महंगे टिकट खरीदकर उनकी फिल्म देखने आता है, उसका पैसा वसूल होना चाहिए। 
 
सलमान क्रिटिक्स पर ध्यान नहीं देते हैं। क्रिटिक्स उनकी फिल्मों की बुराई करते हैं या कम रेटिंग देते हैं तो सलमान न बुरा मानते हैं और न परवाह करते हैं। उनका कहना है कि यह क्रिटिक्स का काम है, लेकिन आम दर्शक की राय को वे तवज्जो देते हैं। आम दर्शक फिल्म को सफल अथवा असफल बना कर दर्शा देता है कि उसे फिल्म पसंद आई है या नहीं। 
 
सलमान की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'ट्यूबलाइट' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। यह फिल्म घाटे का सौदा साबित हुई है और लंबे समय बाद ऐसा हुआ है जब सलमान की कोई फिल्म फ्लॉप रही हो। फिल्म की जब शुरुआती रिपोर्ट ठीक नहीं आई थी और फिल्म समीक्षकों ने इसे कमजोर फिल्म बताया था तब सलमान थोड़े नाराज भी हुए थे। 
 
कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर सलमान बेहद उत्साहित थे। अपनी छवि से हट कर उन्होंने कुछ अलग करने का प्रयास इस उम्मीद के साथ किया था कि दर्शकों को यह पसंद आएगा। कबीर और उनकी जोड़ी ने एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी सफल फिल्में दी हैं। 
 
सलमान का यह प्रयोग दर्शकों को पसंद नहीं आया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। ईद का त्योहार भी इस फिल्म को नहीं बचा पाया। सूत्रों के अनुसार सलमान निराश हैं क्योंकि आम दर्शकों को उनकी फिल्म पसंद नहीं आई है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ट्यूबलाइट को दर्शकों ने नापसंद क्यों किया है। 
ये भी पढ़ें
ट्यूबलाइट फ्लॉप हुई है सलमान खान नहीं... जोरदार वापसी करेंगे