• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sultan, Ali Abbas Zafar
Written By

सलमान ने 'सुल्तान' क्यों की... किया खुलासा

सलमान खान
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान का कहना है कि उन्होंने सीखने के लिये फिल्म 'सुल्तान' में काम किया है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म में सलमान रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म ईद के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली है। सलमान को इस फिल्म में एक रौबीले और माचो लुक में दिखाया गया है।
सलमान ने कहा," मैंने 'सुल्तान' सिर्फ इसलिए साइन की क्योंकि मैं 'सीखने के दर्द का लुत्फ' लेना चाहता था। कोई नया काम सीखने का जो दर्द होता है वहीं आपको एक नए स्तर तक लेकर जाता है। मैंने यह महसूस किया कि पिछले कुछ समय में मुझमें वह लालसा खत्म हो रही थी। मैं कुछ नया सीखना चाहता था इसलिए 50 साल की उम्र में मैंने 'सुल्तान' की ताकि मैं सीखने के दर्द का मजा ले सकूं।"(वार्ता)