• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sooraj Barjatya, Prem Ratan Dhan Paayo
Written By

गजब : सलमान-सूरज की अगली फिल्म रोमांटिक या पारिवारिक नहीं होगी

सलमान खान
सलमान खान और सूरज बड़जात्या की पिछली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया हो, लेकिन फिल्म ज्यादा पसंद नहीं की गई। यदि दिवाली नहीं होती तो डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल होता। 

यही कारण है कि सलमान और सूरज की अगली फिल्म फैमिली ड्रामा न होकर एक्शन मूवी होगी। प्रेम रोमांस कम और एक्शन ज्यादा करेगा। 
 
सलमान और सूरज लगातार ‍मुलाकात कर रहे हैं। सलमान चाहते हैं कि सूरज जल्दी फिल्म शुरू करे और शूटिंग भी जल्दी निपटाए ताकि फिल्म जल्दी तैयार हो। 'सुल्तान' की शूटिंग खत्म होने के बाद सूरज की फिल्म स्टार्ट होगी। फिल्म का बजट बड़ा होगा और सलमान चाहते हैं कि इसे भव्य तरीके से बनाया जाए।  
 
सूरज की फिल्म में सलमान का किरदार प्रेम ही होगा, परंतु यह प्रेम सूरज की पिछली फिल्मों से अलग होगा। वह रोमांस और परिवार के इर्दगिर्द ही नजर नहीं आएगा बल्कि एक्शन हीरो की तरह व्यवहार करेगा।