रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sajid Nadiadwla, Bharat, Atul Agnihotri
Written By

सलमान खान को मिला गया 'भारत' टाइटल

सलमान खान को मिला गया 'भारत' टाइटल - Salman Khan, Sajid Nadiadwla, Bharat, Atul Agnihotri
सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की साथ की गई ज्यादातर फिल्में सफल रही हैं। निर्माता के रूप में सलमान के साथ कुछ फिल्म बनाने के बाद साजिद ने डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत ही सलमान खान द्वारा अभिनीत 2014 में आई फिल्म 'किक' से की थी। अब ऐसा लगता है कि निर्माता-निर्देशक साजिद ने सलमान खान को अपनी फिल्म का टाइटल दे दिया जिसे वे दशकों से सम्भाले हुए थे। 
 
सलमान खान और उनके जीजा अतुल अग्निहोत्री के बारे में खबर है कि दोनों 2011 की बॉडीगार्ड के बाद अब साथ काम करने वाले हैं। यह खुलासा हुआ है कि दोनों 'भारत' नामक एक फिल्म बनाएंगे। यह टाइटल लंबे समय से साजिद के नाम पर रजिस्टर्ड है। 
 
सलमान को जब यह बात पता चली तो उन्होंने साजिद से बात की। इतनी गहरी दोस्ती देख यह आश्चर्य की बात नहीं कि साजिद ने यह टाइटल सलमान को गिफ्ट कर दिया है।
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : बस में सेल्फी