सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' के सामने यह फिल्म होगी रिलीज
इस गणतंत्र दिवस पर शाहरुख खान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' की बॉक्स ऑफिस टक्कर के बाद, बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ी टक्कर होगी।
दो बड़ी फिल्में क्रिसमस वीकेंड पर नजर गड़ाए हैं। साल 2016 में नितेश तिवारी की पहलवानी पर बनी फिल्म दंगल ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। यह साल पिछले के मुकाबले और भी बेहतर नजर आ रहा है। इस बार 22 दिसंबर शुक्रवार को है और इस तरह चार दिन का लंबा वीकेंड क्रिसमस की वजह से मिल जाएगा।
फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ सफलता अपनी पिछली दो फिल्मों 3 इडियट्स और पीके के क्रिसमस पर रिलीज के साथ पाई थी, एक बार फिर अपनी अगली फिल्म क्रिसमस पर रिलीज़ करना चाहते हैं। यह फिल्म है रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त की बॉयोपिक। फिल्म में रणबीर कपूर बने हैं संजय दत्त, साथ हैं सोनम कपूर और विक्की कौशल।
इसी सप्ताह में सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के रिलीज होने की घोषणा भी की गई है। यानी सलमान और रणबीर आमने-सामने होंगे।