• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Tiger Zinda Hai, Television Promotion
Written By

कैटरीना को हंसाने के लिए क्या-क्या कर रहे हैं सलमान खान

सलमान खान
सलमान खान और कैटरीना कैफ पांच साल बाद फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' से वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उनके रोमांस की चर्चा तो बनती ही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों टेलीविज़न शोज़ पर अपनी उपस्थिती दर्ज करा रहे हैं। हाल ही में वे रेमो डिसुज़ा और टैरेंस लुईस के डांस कॉम्पिटिशन में पहुंचे। 
 
शो में एक परफॉर्मेंस सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के टाइटल ट्रैक पर थी। इस एक तरफा प्यार की परफॉर्मेंस को देखने के बाद कैटरीना इमोशनल हो गईं। सलमान, कैटरीना को संभालने के लिए गए और शूट 10 मिनिट के लिए रोक दी गया। 
 
सूत्र के मुताबिक एक कंटेस्टेंट की रोमांटिक इमोशनल परफॉर्मेंस देखने के बाद कैटरीना भी ईमोशनल हो गई थीं। शूटिंग को 10 मिनट रोक कर सलमान ने उन्हें संभाला। सलमान स्टेज पर गए और उन्होंने सुल्तान के गाने पर कैटरीना की तरफ इशारा करते हुए डांस किया, जिससे कि कैटरीना हंस दें। रेमो ने भी उन्हें जॉईन किया। सलमान ने बताया कि उन्हें यह स्टेप सीखने में 15-20 दिन लगे थे। 
ये भी पढ़ें
रणवीर‍ सिंह के साथ रोहित शेट्टी बनाएंगे 'सिम्बा'