• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Tiger Zinda Hai, Sultan, Kick 2
Written By

सलमान... किक 2 को मारी किक और बन गए टाइगर

सलमान खान
सलमान खान इस समय 'ट्यूबलाइट' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और उनके पास ढेर सारी फिल्मों के ऑफर पड़े हैं। साजिद नाडियाडवाला 'किक 2' की प्लानिंग बना रहे थे और सलमान को लेकर वे जल्दी से जल्दी फिल्म शुरू भी करना चाहते थे। सलमान और उनकी बेहतरीन दोस्ती है। इसके आधार पर साजिद निश्चिंत थे कि सलमान की अगली शुरू होने वाली फिल्म 'किक 2' ही होगी, लेकिन आदित्य चोपड़ा ने अपना काम इतने गुपचुप तरीके से किया कि किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। 
'सुल्तान' के रिलीज के पहले ही उन्होंने 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' प्लान कर लिया। 'सुल्तान' जैसे ही रिलीज हुई टाइगर वाला आइडिया उन्होंने सलमान को बता दिया। सलमान को यह आइडिया जम गया और उन्होंने 'किक 2' को आगे बढ़ा दिया और आदित्य की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को करने की हामी भर दी। 
 
सलमान के इस फैसले में अली अब्बास ज़फर और कैटरीना कैफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कैटरीना कैफ के करियर में एक बार फिर बहार लाने की कोशिश सलमान खान कर रहे हैं। 'एक था टाइगर' के सीक्वल में सलमान के कहने पर कैटरीना की एंट्री हो गई। 
 
अली अब्बास ज़फर से सलमान की 'सुल्तान' के दौरान बेहतरीन ट्यूनिंग जम गई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। इसीलिए सलमान का विश्वास अली पर जम गया और उन्होंने 'किक 2' को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया।  
ये भी पढ़ें
रणधीर कपूर ने जड़ा थप्पड़, ऋषि ने किया दुर्व्यवहार...