शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Tiger 3, Austria
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (13:34 IST)

सलमान खान और कैटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' के लिए सांस रोक देने वाला एक्शन सीक्वेंस ऑस्ट्रिया में किया शूट

Salman Khan और Katrina Kaif ने Tiger 3 के लिए सांस रोक देने वाला एक्शन सीक्वेंस Austria में किया शूट - Salman Khan, Katrina Kaif, Tiger 3, Austria
सलमान खान और कैटरीना कैफ इस समय 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म भव्य पैमाने पर बनाई जा रही है और इसका इंतजार समलान के फैंस को है। सलमान खान और कैटरीना कैफ इस समय ऑस्ट्रिया में हैं, जहां पर वे कुछ शानदार एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान-कैटरीना ऑस्ट्रिया और वियना में कुछ एक्शन स्टंट करेंगे। यह एक्शन सीक्वेंस सांस रोक देने वाले होंगे। 
 
सूत्रों के अनुसार फिल्म 'टाइगर 3' में ऑस्ट्रिया को कुछ इस तरह दिखाया जाएगा जो पहले कभी भी हिंदी फिल्म में नहीं दिखाया गया हो। सलमान और कैटरीना कुछ ऐसी जगहों की शूटिंग करेंगे जो देश में पहले कभी नहीं देखी गईं। वे वर्तमान में ऑस्ट्रिया, साल्ज़कममेरगुट, डैचस्टीन साल्ज़कैमरगुट जैसे क्षेत्रों में शूटिंग कर रहे हैं।
 
फिल्म के निर्देशक हैं मनीष शर्मा जो कि टाइगर और जोया की यात्रा और मिशन को अद्‍भुत तरीके से पेश करने में जुटे हुए हैं। मनीष ऑस्ट्रिया में फिल्म के कुछ सबसे शानदार दृश्यों की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ये भी पढ़ें
दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'कलिंगा' हो सकती है रिलीज, अमजद खान-मीनाक्षी शेषाद्रि जैसे कलाकार