• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dilip Kumar, Kalinga, Sangeeta Ahir
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (13:48 IST)

दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'कलिंगा' हो सकती है रिलीज, अमजद खान-मीनाक्षी शेषाद्रि जैसे कलाकार

दिलीप कुमार के निर्देशन में 1992 में कलिंगा फिल्म बनाने की घोषणा हुई थी जो शूटिंग के बाद रिलीज नहीं हो पाई। इसे रिलीज किए जाने के प्रयास हो रहे हैं।

Dilip Kumar द्वारा निर्देशित फिल्म Kalinga हो सकती है रिलीज, 1992 में हुई थी अनाउंस - Dilip Kumar, Kalinga, Sangeeta Ahir
महान फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का इस साल 7 जुलाई को निधन हो गया। दिलीप कुमार की वर्षों से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है क्योंकि खराब स्वास्थ्य के चलते वे कैमरे से दूर थे, लेकिन उनके फैंस को यह खबर निश्चित रूप से खुश कर देगी कि उनकी द्वारा निर्देशित फिल्म 'कलिंगा' को रिलीज करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 
 
1992 में फिल्म निर्माता सुधाकर बोकाड़े ने दिलीप कुमार को निर्देशन के लिए राजी किया था। 'कलिंगा' फिल्म अनाउंस हुई जिसमें दिलीप कुमार के अलावा अमजद खान, राज बब्बर, राज किरण, शिल्पा शिरोडकर, मीनाक्षी शेषाद्रि जैसे कलाकार थे। संगीत कल्याणजी-आनंदजी का है। 
 
फिल्म की काफी शूटिंग हुई, लेकिन बाद में यह फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई। कहा गया कि कुछ मतभेद के चलते इस फिल्म को बंद कर दिया गया और फिल्म का काफी काम बाकी रह गया। 
 
इस फिल्म के राइट्स अब संगीता अहिर के पास है और उनका कहना है कि यह बात गलत है कि फिल्म अधूरी है। उनके अनुसार कलिंगा के 8 घंटे के फुटेज हैं जिन्हें संपादित कर फिल्म या सीरिज की शक्ल दी जा सकती है। 
 
संगीत इस समय फिल्म पर काम कर रही हैं। उनके अनुसार दिलीप कुमार की मृत्यु के पहले ही उन्होंने 'कलिंगा' पर काम शुरू कर दिया था और उनकी कोशिश है कि दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म को लोगों के सामने लाया जाए। 
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी पिता को याद कर हुए भावुक, स्टंट्समैन को नहीं मिलती है इज्जत