• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Karan Johar
Written By

जब सलमान के आगे घुटनों पर बैठ करण ने बहाए आंसू

करण जौहर
नेहा धूपिया के चैट शो में फिल्म निर्देशक करण जौहर ने एक अनोखी बात बताई। करण के अनुसार वे अपनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' बना रहे थे। 'साजन जी घर आए' गाने की शूटिंग शुरू करने वाले थे। काजोल सज-संवर कर तैयार थीं। इसी बीच सलमान भी पहुंचे। उनके लिए सूट तैयार था। 
अचानक सलमान ने कहा कि वे जींस और टी-शर्ट में यह गाना करेंगे। इसके जरिये नया ट्रेंड स्थापित होगा और दूल्हे जींस-टी शर्ट पहन कर शादी करेंगे। 
 
करण को लगा कि सलमान मजाक कर रहे हैं, लेकिन जब करण को महसूस हुआ कि सलमान सच कह रहे हैं तो वे फूट-फूट कर रोने लगे। वे सलमान के आगे घुटनों पर बैठ कर रोते हुए कहने लगे कि आप ये मत करिए। यह मेरी पहली फिल्म है। आप सूट पहन लीजिए। आप पर अच्छा लगेगा। 
 
सलमान यह नजारा दंग रह गए। आंसू देख पिघल गए और कहने लगे चिंता मत कर। पहन लूंगा। तू रोना मत, मैं मार डालूंगा तुझे, तू रोना मत। 
 
आखिरकार करण का काम बन गया।