मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Hit And Run
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (17:41 IST)

न गाड़ी चला रहा था और न शराब पी थी : सलमान खान

सलमान खान
हिट एंड रन के मामले में सलमान खान 27 मार्च को अदालत में पेश हुए और उन्होंने कहा कि 28 सितंबर 2002 को वे कार नहीं चला रहे थे। गौरतलब है कि उस दिन सलमान की कार से फुटपाथ पर सोए पांच लोग कुचले गए थे जिनमें से एक की मृत्यु हो गई थी। 
 
सलमान पर आरोप है कि वे नशे में कार चला रहे थे, जिस पर सलमान ने कहा कि न तो उन्होंने शराब पी थी और न ही वे गाड़ी चला रहे थे। उनके मुताबिक उस दिन कार उनका ड्राइवर अशोक सिंह चला रहा था। अब अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी। 
इस हादसे के एक गवाह ने पिछली सुनवाई में कहा था कि कार सलमान चला रहे थे। अगर सलमान दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें दस वर्ष तक की सजा हो सकती है। बॉलीवुड में उन पर करोड़ों रुपये लगे हुए है जिससे तगड़ा नुकसान भी हो सकता है।