सलमान के बॉडीगार्ड ने सेल्फी लेने पर फैन को जड़ा थप्पड़
सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनके प्रशंसकों की भीड़ नजर आती है। देश-विदेश से मुंबई आए लोग सलमान के घर को देखने पहुंच जाते हैं। उन्हें उम्मीद रहती है कि सलमान को देखने को मिलेगा। सलमान से मुलाकात नहीं होती तो वे नेम प्लेट के साथ सेल्फी लेकर ही खुश हो जाते हैं।
सलमान का एक प्रशंसक सेल्फी ले रहा था तभी सलमान का बॉडीगार्ड ने भीड़ को खदेड़ना शुरू किया। लोग भागने लगे, लेकिन यह प्रशंसक बॉडीगार्ड की गिरफ्त में आ गया। बस फिर क्या था, बॉडीगार्ड ने बिना सोचे-समझे उस शख्स को थप्पड़ जमा दिए।
बॉडीगार्ड के खिलाफ प्रशंसक ने अभी तक कोई शिकायत तो नहीं की है, लेकिन गुस्सा इस बात का है कि क्या प्रशंसकों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाना चाहिए।