मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Bharat, Shooting, Ali Abbas Zafar
Written By

सलमान खान का लुक टेस्ट होगा

सलमान खान का लुक टेस्ट होगा - Salman Khan, Bharat, Shooting, Ali Abbas Zafar
अली अब्बास ज़फर और सलमान खान की साथ में तीसरी फिल्म 'भारत' की चर्चाओं में अब तक यही बात सामने आ रही थी कि सलमान के इसमें 5 ट्रांसफॉर्मेशन होंगे। अब खबर है कि इसकी शूटिंग भी शुरू होने वाली  है। सलमान भले ही कई फिल्मों में व्यस्त हों लेकिन अली अब्बास अब रुकने वाले नहीं है। 
 
खबरों के मुताबिक अली अब्बास ज़फर ने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। वे यूरोप पहुंच गए हैं और उनकी टीम पहले से ही रिसर्च के लिए वहां पहुंच चुकी है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करने की प्लानिंग है। 
 
अली जल्द ही सलमान के साथ लुक टेस्ट भी शुरू कर देंगे। फिल्म की शूटिंग के बारे में खबर है कि वे स्पेन, पोलैंड, पुर्तगाल और माल्टा भी जाएंगे। फिल्म के लिए विदेश में 1947 से 2010 तक के लिए लुक और फील की रिसर्च की जा रही है। इसके अलावा पंजाब, दिल्ली और अबू धाबी में भी फिल्म की शूटिंग होगी। 
 
सलमान के पास फिलहाल काफी फिल्में हैं। वे अभी रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद उनके पास दबंग 3 का भी काम होगा। टीवी रियलिटी शो दस का दम सीज़न 3 में भी वे होस्ट होंगे। 
 
सूत्र के मुताबिक सलमान फिलहाल बैंकाक में रेस 3 की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वे दुबई और अबू धाबी में फिल्म की शूटिंग खत्म करेंगे। 'दबंग 3' के लिए वे नेपाल जाएंगे। 
 
सलमान दबंग 3 और भारत की शूटिंग एकसाथ करने की कोशिश करेंगे। उसके पहले दस का दम सीज़न 3 ऑन एयर हो जाएगा। 
 
फिल्म भारत में काफी वीएफएक्स का उपयोग होगा। भारत को 1940 से लेकर उसके बाद के 70 वर्षों को फिल्म में दर्शाया जाएगा। फिल्म को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं और अतुल अग्निहोत्री इसके निर्माता हैं। 
ये भी पढ़ें
'विश्व सिनेमा' पर पुस्तक का लोकार्पण