सलमान को बोरिंग कहा इस निर्देशक ने
सलमान खान भले ही सफल पर सफल फिल्म दिए जा रहे हों, लेकिन इस निर्देशक ने उन्हें बोरिंग करार दिया है। इनका कहना है कि हर फिल्म में सलमान एक जैसे रोल करते हैं। ये वे कैसे कर लेते हैं? वे बेहद बोरिंग हैं।
यह कहना है बर्फी और गैंगस्टर जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक अनुराग बसु का जो इन दिनों रणबीर कपूर को लेकर 'जग्गा जासूस' बनाने में व्यस्त हैं।
अपने हीरो रणबीर की तारीफ करते हुए अनुराग कहते हैं कि रणबीर अपने रोल सावधानी से चुनते हैं और ये विविधता लिए रहते हैं। उनमें जोखिम उठाने की हिम्मत है। भले ही बॉम्बे वेलवेट, रॉय और बेशरम असफल रही हो, लेकिन इनमें रणबीर की भूमिका एक-दूसरे से बिलकुल अलग थी। अलग-अलग रोल निभाकर रणबीर को संतुष्टि मिली है।