रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sadak 2 to release on august 28 mahesh bhatt wont promote
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (17:44 IST)

'सड़क 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस वजह से अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे महेश भट्ट

'सड़क 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस वजह से अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे महेश भट्ट - sadak 2 to release on august 28 mahesh bhatt wont promote
Photo : Instagram
संजय दत्त और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'सड़क 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बात का ऐलान तो पहले ही हो चुका है कि ये फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी। और अब सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के कारण लगातार विवादों में घिरे फिल्ममेकर महेश भट्ट ने फ़िल्म सड़क 2 की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है।

 
महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। अब ये फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। महेश भट्ट इस फिल्म के साथ काफ़ी समय बाद फ़िर से निर्देशन में लौटे हैं।
 
महेश भट्ट इन दिनों सुशांत सुसाइड केस की वजह से लोगों के निशाने पर आ रहे हैं। ऐसे में खबर है कि महेश ने अपनी फिल्म सड़क 2 को प्रमोट नहीं करने का फ़ैसला किया है। बताया जा रहा है कि सुशांत से जुड़े सवालों से बचने के लिए महेश भट्ट ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि सड़क 2 साल 1991 में आई फ़िल्म सड़क का रीमेक है। सड़क का निर्देशन भी महेश भट्ट ने ही किया था। फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म के रीमेक में आलिया भट्ट और संजय दत्त के अलावा आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट, गुलशन ग्रोवर और मकरंद देशपांडे भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
भालू और पप्पू का यह जोक पढ़ें, हंसी नहीं रुकने वाली