मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Riya Chakraborty, Sonali Cable, Kiss
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 सितम्बर 2014 (16:51 IST)

चुम्बनों की बरसात कर लिया रिया ने बदला

रिया चक्रवर्ती
प्यार में किसेस की दास्तां आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या बदले के लिए किसी पर किसिंग की बरसात की दास्तान आपने सुनी है? जी हां, ऐसा ही एक वाकया नजर में आया है निर्देशक ‘सोनाली केबल’ के लीड एक्टर्स रिया चक्रवर्ती और अली फज़ल के बीच। 
 
दरअसल बात यह है कि जब रिया ने ‘सोनाली केबल’ साइन की थी, तब वह ‘आशिक़ी 2’ फेम आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। सूत्रों की मानें तो अपने बॉयफ्रेंड आदित्य के साथ अपने रिश्ते को प्राथमिकता देने के साथ-साथ आदित्य की भावनाओं का ख्याल रखते हुए न सिर्फ रिया ने ‘सोनाली केबल’ के मेकर्स के सामने ‘नो किसिंग’ की शर्त रखी बल्कि मेकर्स के लाख मनाने के बावजूद उनकी एक नहीं मानी। 

 
आखिरकार रिया की शर्तों के मुताबिक ‘सोनाली केबल’ की शूटिंग शुरू हुई, लेकिन शूटिंग के दौरान ही रिया और आदित्य एक दूसरे से अलग हो गए और इसी के साथ रिया की ‘नो किसिंग क्लॉज़’ भी पिघलकर पानी हो गई। सूत्रों का कहना है कि अपनी हालिया फिल्म ‘सोनाली केबल’ के लिए अपने को स्टार अली को किस करने का मन रिया ने अभी बनाया भी नहीं था कि अपने एक्स बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को श्रद्धा कपूर के साथ ‘आशिक़ी 2’ में इंटिमेट होते देख रिया का पारा चढ गया। 
 
इस प्रसंग के बाद रिया सीधे पहुंची अपने मेकर्स के पास और फिल्म के लिए किसिंग सीन की शूटिंग का फरमान जारी कर दिया। वैसे जिन्होंने देखा है वह इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं कि ‘आशिक़ी 2’ के मुक़ाबले ‘सोनाली केबल’ में रिया ने अपने को स्टार अली फज़ल के साथ जो केमिस्ट्री दर्शकों के लिए परोसी है वह लाजवाब है। खबर है कि दोनों के बीच ढेर सारे किसिंग सीन हैं।  
 
वैसे ‘दो के झगड़े में तीसरे का फायदा’ के किस्से हमने खूब सुने हैं, लेकिन रिया और आदित्य के झगड़े में को स्टार अली फज़ल का फायदा पहली बार देखा है। 
 
रमेश सिप्पी तथा रोहन सिप्पी के निर्माण में बनी ‘सोनाली केबल’ 10 अक्टूबर को भारत के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं रिया चक्रवर्ती, अली फज़ल, राघव जुयाल, अनुपम खेर तथा स्मिता जयकर।