रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Relase Date of bunty aur babli 2 stars saif ali khan and rani mukerji is announced
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (13:21 IST)

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट अनाउंस

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट अनाउंस - Relase Date of bunty aur babli 2 stars saif ali khan and rani mukerji is announced
बंटी और बबली का दूसरा भाग बंटी और बबली 2 के नाम से बनाया जा रहा है। इस फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुकर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और श्रावणी लीड रोल में हैं। 
 
इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं आदित्य चोपड़ा और निर्देशन की बागडोर वरुण वी. शर्मा के हाथों में हैं। पहले भाग का निर्देशन शाद अली ने किया था। 
 
फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज होगी। रानी मुकर्जी की पिछली रिलीज 'मर्दानी 2' और सैफ अली खान की पिछली रिलीज 'जवानी जानेमन' ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया है। 
ये भी पढ़ें
फ़िल्म "कामयाब" का ट्रेलर रिलीज़, एक चरित्र अभिनेता की दास्तां