बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shubh Mangal Jyada Saavdhan, Ayushmann Khurrana, Jitendra Kumar, Kissing Scene of Shubh Mangal Jyada Saavdhan, Gay Love Story, Bollywood
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (13:03 IST)

क्या शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना और जीतेन्द्र कुमार के किस पर चली सेंसर की कैंची?

क्या शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना और जीतेन्द्र कुमार के किस पर चली सेंसर की कैंची? - Shubh Mangal Jyada Saavdhan, Ayushmann Khurrana, Jitendra Kumar, Kissing Scene of Shubh Mangal Jyada Saavdhan, Gay Love Story, Bollywood
21 फरवरी को शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज हो रही हैं जिसमें आयुष्मान खुराना और जीतेन्द्र कुमार लीड रोल में हैं। यह एक गे लव स्टोरी है और इस वजह से इस बात का डर भी था कि सेंसर की कैंची इस फिल्म के लिए क्या खतरनाक साबित होगी? 
 
लेकिन सेंसर बोर्ड दयालु निकला और इसने फिल्म को मामूली कांट-छांट के साथ पास कर दिया। इससे फिल्म के महत्वूपर्ण दृश्यों, संवादों और कहानी पर जरा सा भी असर नहीं पड़ा। यहां तक कि फिल्म को यूए सर्टिफिकेट भी सेंसर ने प्रदान कर दिया। 
 
आयुष्मान खुराना और जीतेन्द्र कुमार को होमोसक्सुअल कपल दिखाया गया है और दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी है। सेंसर ने इस सीन को जरा सा भी नहीं काटा और पास कर दिया है। 
 
फिल्म के कई संवादों और दृश्यों को जस का तस रखा है। सिर्फ ऐसे डायलॉग हटाए गए हैं जो महिलाओं के लिए अपमानजनक लगे। यह फिल्म जल्दी ही रिलीज होने वाली है और माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर यह अच्छी ओपनिंग लेगी। 
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट अनाउंस