गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Deepika Padukone, Kissing Scene, Emraan Hashmi
Written By

रणवीर के 23 हॉट किसेस पर क्या बोलीं दीपिका?

रणवीर सिंह
बॉलीवुड वाले कितने भी आधुनिक बन जाए, लेकिन जब किसी कलाकार का पति/पत्नी या प्रेमिका फिल्मों में किसिंग सीन करता है तो वे असहज हो जाते हैं। सीरियल किसर इमरान हाशमी फिल्म में हीरोइन के होंठ चूमते हैं और पत्नी नाराज हो जाती है। नाराज पत्नी को मनाने के लिए हर बार उन्हें एक महंगा गिफ्ट देना पड़ता है। 
आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह के एक-दो नहीं बल्कि पूरे 23 किसिंग सीन नजर आएंगे। हीरोइन वाणी कपूर के साथ उनके कुछ बेडरूम सीन भी हैं। इस बारे में रणवीर की 'खास' दोस्त दीपिका पादुकोण से पूछा गया। 
क्या बोलीं दीपिका पादुकोण... अगले पेज पर

दीपिका कहना है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि रणवीर के कितने किसिंग सीन है। ये हमारे जॉब का पार्ट है। मैंने भी इस तरह के दृश्य किए हैं इसलिए मैं इस बारे में नहीं सोचती। स्क्रिप्ट की डिमांड होने पर एक्टर्स को इस तरह के दृश्य करना पड़ते हैं।
 
ये भी पढ़ें
देखिए रितिक की फिल्म 'मोहेंजो दारो' का फर्स्ट लुक