रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbirkapoor katrinakaif dealing post break up gym
Written By

रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना ने लिया इनका सहारा

Ranbirkapoor
बॉलीवुड ब्यूटी कैटरीना कैफ की फिल्म 'बार बार देखो' के ट्रेलर जब से सामने आए हैं, कैटरीना का फिल्म में लुक सभी को पसंद आ रहा है। उनके फिल्म में लुक से लग रहा है कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप का कैट बेबी पर ज्यादा असर नहीं हुआ। आखिर कैटरीना ने किसके सहारे ब्रेकअप के बाद खुद को संभाला?  


 
 
 
कैटरीना कैफ ने पोस्ट ब्रेकअप दौर में जिम और जिम में क्रंचेस का सहारा लिया। जिम और क्रंचेस ही वे दो चीजें हैं जिसके चलते कैटरीना का नया लुक सामने आया है। कैटरीना पहले से कहीं अच्छी और फिट लग रही हैं। उनकी पर्फेक्ट एब्स और टोंड बॉडी फिल्म की रिलीज के पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने अक्षय कुमार के ‘रूस्तम’ का समर्थन किया