सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir Kapoor, Brahmastra, Alia Bhatt
Written By

रणबीर कपूर पर खेला 250 करोड़ रुपये का दांव, जोखिम भरा फैसला

रणबीर कपूर पर खेला 250 करोड़ रुपये का दांव, जोखिम भरा फैसला - Ranbir Kapoor, Brahmastra, Alia Bhatt
रणबीर कपूर बड़े स्टार हैं, लेकिन इतने बड़े भी नहीं कि उन पर 250 करोड़ रुपये का दांव लगाया जाए। इतनी बड़ी लागत को वसूलना आसान काम नहीं है। इसमें तो सलमान और आमिर खान जैसे सितारों को भी पसीना आ जाए। 

रणबीर पर यह दांव खेला है बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने। वे रणबीर को लेकर 'ब्रह्मास्त्र' नामक मूवी बना रहे हैं जिसका बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म के विज्युअल इफेक्ट्स देखने लायक होंगे। फिल्म को 3-डी में बनाया जाएगा। 

फिल्म का निर्देशन रणबीर के खास दोस्त अयान मुखर्जी कर रहे हैं। जो रणबीर के साथ 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं। ब्रह्मास्त्र को लेकर अयान लंबे समय से काम कर रहे हैं। रणबीर इसमें सुपरहीरो के रोल में हैं। अयान का प्लान है ब्रह्मास्त्र को सीरिज के रूप में आगे बढ़ाया जाए। फिल्म में रणबीर की हीरोइन आलिया भट्ट हैं। यह रणबीर और आलिया के करियर की सबसे महंगी फिल्म है। 
ये भी पढ़ें
अदा शर्मा की बोल्ड अदा