रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rajput Karni Sena warning on release of Padmavat
Written By

पद्मावत रिलीज हुई तो फांसी पर लटका दिया जाएगा

पद्मावत रिलीज हुई तो फांसी पर लटका दिया जाएगा - Rajput Karni Sena  warning on release of Padmavat
पहले जयपुर में तोड़-फोड़, संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई, दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी, 'पद्मावती' से 'पद्मावत' तक की कहानी या कहें विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। आखिरकार सारे मसलों से निपटकर यह खबर थी कि फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी। इसके बाद भी कई राज्यों ने इसे लेकर बवाल मचाया और अपने राज्यों में फिल्म  की रिलीज़ पर बैन कर दिया। 
 
एक बार फिर राजपूत समाज ने चेतावनी दी कि यदि 'पद्मावत' रिलीज की जाती है तो फिल्म से जुड़े सभी लोगों को चित्तौड़गढ़ किले के मुख्य द्वार पर लटका दिया जाएगा। चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति संस्थान में हुई एक बैठक में सदस्यों ने इस बात की चेतावनी दी है कि किसी भी हालत में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे। 
 
एक बैठक में राजपूत समाज की महिलाओं ने फिल्म का प्रदर्शन होने की पर जौहर करने की चेतावनी दी थी। राजपूत महिलाओं का निर्णय था कि वे उसी स्थान पर जौहर करेंगी, जहां रानी पद्मिनी ने 16 हजार रानियों एवं दासियों के साथ जौहर किया था। 
 
फिल्म 'पद्मावत' को सेंसर बोर्ड से तो रिलीज होने की अनुमति मिल चुकी है, लेकिन राजपूत संगठन अब भी इसके लिए तैयार नहीं हुए हैं। फिलहाल तो 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज करने की तैयारी है।