राजकुमार हिरानी ने ताजा की 1983 विश्व कप जीत की यादें, फिल्म 83 के मेकर्स ने शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म '83' जल्द ही रिलीज होने वाले हैं। यह फिल्म भारत को 1983 के क्रिकेट विश्व कप में मिली ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के किरदार में नजर आने वाले हैं।
हाल ही में फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज करने के बाद, निर्माताओं ने अब एक और प्रभावशाली वीडियो जारी किया है जिसमें सफल फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी हैं, जो 1983 क्रिकेट विश्व कप की यादों को ताजा करते नजर आ रहे हैं।
Straight from the heart! The prolific filmmaker, @RajkumarHirani, reminiscing memories of the 1983 Cricket World Cup!
वीडियो में राजकुमार हिरानी को 1983 की ऐतिहासिक क्रिकेट विश्व कप जीत के बारे में अपने दिल की बात कहते हुए दिखाया गया है। बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए भारतीय कैसे सड़कों पर उतरे।
कबीर खान द्वारा निर्देशित 83 साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म भारत की ऐतिहासिक 1983 विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है। रणवीर सिंह कपिल देव कि भूमिका में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाती नजर आएंगी।
इसके अलावा फिल्म ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी महत्त्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म 24 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम और 3डी में भी रिलीज़ हो रही है।