• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raja Babu, Dinesh Lal Nirhua, Sanjay Pandey, Bhojpuri Film
Written By

'राजा बाबू' में निरहुआ और संजय पाण्डेय की भिड़ंत

राजा बाबू
भोजपुरी फिल्मों के नंबर वन खलनायक एवं नंबर वन हीरो की भिड़ंत बड़े परदे पर एक बार फिर होने जा रही है। निर्माता अंजना अखिलेश सिंह एवं निर्देशक मंजुल ठाकुर की फिल्म 'राजा बाबू' में कुछ अलग तरह की दुश्मनी इन दोनों के बीच नजर आएगी। बात हो रही है दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और खलनायक संजय पाण्डेय की। 
14 अगस्त प्रदर्शित हो रही 'राजा बाबू' में संजय पाण्डेय के किरदार का नाम डमरू चौबे है जिसे किसी की ख़ुशी बर्दाश्त नहीं होती और वह हमेशा सबको दुखी करने में लगा रहता है। फिल्म में डमरू चौबे (संजय पाण्डेय) अपने सबसे बड़े दुश्मन 'राजा बाबू' (निरहुआ) को हमेशा चैलेंज करते रहते है और दोनों की दुश्मनी बढ़ती रहती है, जिसे फिल्म में शानदार एक्शन और धमाकेदार  दृश्यों के साथ दर्शाया गया है। 
  
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में संजय पाण्डेय एक ऐसे कलाकार हैं जिनका नाम सुनते ही लोगों के मन में सबसे पहले एक खलनायक की छवि सामने आ जाती है। अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत संजय पाण्डेय ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना ली है जिसे कोई टक्कर नहीं दे सकता।