रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rahul dev talks abou the 14 year age gap between him and his girlfriend mugdha godse
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मार्च 2020 (12:12 IST)

14 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे राहुल देव, बोले- एज गैप मायने नहीं रखता...

14 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे राहुल देव, बोले- एज गैप मायने नहीं रखता... - rahul dev talks abou the 14 year age gap between him and his girlfriend mugdha godse
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार कपल हैं, जो एज गैप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसमें सैफ अली खान-करीना कपूर, आमिर खान-किरण राव, अर्जुन कपूर-मलाइका अरोरा  और मिलिंद सोमन-अंकिता है। इस लिस्ट में एक और कपल है, जिनका नाम है राहुल देव और मुग्धा गोडसे।


राहुल देव और मुग्धा गोडसे एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच भी लगभग 14 साल का अंतर है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें को भी शेयर करते हैं। इस एज गैप को लेकर कई बार लोग उनकी रिलेशनशिप को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। 
राहुल ने एज गैप को लेकर अपनी बात रखी है। एक इंटरव्यू में राहुल देव ने कहा, 'हम दोनों के बीच 14 साल का अंतर है। शुरुआत में मुझे थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरे मां-बाप के बीच भी 10 साल का अंतर था। ऐसे में देखा जाए तो ये बहुत बड़ा अंतर भी नहीं है। वैसे भी, मेरा मानना है कि जब तक आप खुश हैं, आपका एज गैप मायने नहीं रखता है।'
 
राहुल ने आगे बताया कि, साल 2013 में एक कॉमन की शादी में हमारी मुलाकात हुई जहां हमारी दोस्ती हो गई। इसके बाद ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और दोनों को प्यार हो गया। मैं ये बात कह सकता हूं कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं।
 
बता दें कि राहुल एक बच्चे के पिता हैं। उनकी पहली पत्नी की मौत साल 2009 में कैंसर के कारण हुई थी। वह मानते थे कि कोई भी उनकी जिंदगी में पत्नी रीना की जगह नहीं ले सकता। अपने बेटे सिद्धार्थ को मां और पिता दोनों का प्यार देने वाले राहुल ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें फिर से प्यार होगा।
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी ने परिवार संग सेलिब्रेट की होली, तस्वीरें वायरल