• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan will return in ghajini 2 makers share a post
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मार्च 2020 (10:36 IST)

आमिर खान की हिट फिल्म 'गजनी' का बनने जा रहा है सीक्वल? मेकर्स ने किया इशारा

Aamir Khan
साल 2008 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'गजनी' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। अब मेकर्स ने इसके सीक्वल की तरफ इशारा किया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गजनी को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसे देखने के बाद अब इसके सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई है।

 
मेकर्स ने इस पोस्ट में आमिर खान को टैग करते हुए लिखा ‘ये पोस्ट वैसे तो गजनी को लेकर था लेकिन अब भूल गए कि हम क्या बनाना चाहते है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब गजनी 2 के लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। 
 
माना जा रहा है कि विक्रम वेधा रीमेक का नाम गजिनी 2 हो सकता है। गौरतलब है कि गजिनी एक रिवेंज ड्रामा थी और विक्रम वेधा का प्लॉट भी शानदार है और उसी दिशा में है। ऐसे में फिल्म का नाम गजिनी 2 रखना परफेक्ट आईडिया है।

बता दें कि गजनी ने बॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब का ट्रेंड शुरू किया जिसके बाद हर फिल्म के साथ ये आंकड़ा आगे बढ़ता गया। फिल्म में आमिर खान ने एक ऐसे आदमी का किरदार निभाया था जो हर कुछ समय के बाद बातें भूल जाता था।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान इस साल के अंत में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं। ये हॉलीवुड फिल्म 'फारेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है। फिल्म में करीना कपूर भी नजर आने जा रही हैं जबकि अद्वैत चन्दन इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
'द बर्निंग ट्रेन' का बनेगा रीमेक, जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा ने मिलाया हाथ