• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Radhika Apte, Casting Couch, Parched, Hindi Film News, Manoranjan
Written By

राधिका आप्टे का भी हुआ था 'कास्टिंग काउच' से सामना

राधिका आप्टे का भी हुआ था 'कास्टिंग काउच' से सामना - Radhika Apte, Casting Couch, Parched, Hindi Film News, Manoranjan
बेहतरीन अभिनय से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे का भी कास्टिंग काउच से सामना हुआ था और उन्होंने किसी भी तरह के समझौते से इनकार कर दिया था। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान राधिका ने बताया कि कुछ वर्षों पहले उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला। वे जब मिलने के लिए पहुंची तो उनके आगे शर्त रख दी कि उन्हें फिल्म से जुड़े एक व्यक्ति के साथ सोना पड़ेगा। 
 
 
यह सुन कर राधिका ने जोरदार ठहाका लगाया और शर्त रखने वाले आदमी को कहा 'गो टू हेल'। राधिका ने यह भी बताया कि दक्षिण भारत के एक स्टार उनके कुछ ज्यादा ही नजदीक आने की कोशिश कर रहा था। जब राधिका ने उससे एडवांस लेने से मना कर दिया तो उसने विवाद किया। 
 
इस समय राधिका 'पार्च्ड' के कारण चर्चा में हैं। यह फिल्म 23 सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें
क्या जिया खान की हत्या की गई थी?