• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyanka chopra thanks pm modi for acknowledging her donation
Written By
Last Modified: रविवार, 5 अप्रैल 2020 (17:04 IST)

प्रियंका चोपड़ा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, बोलीं- सब साथ में बेहद मजबूत हैं...

Corona virus
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग ल़ड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में दान दिया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस कदम की तारीफ की थी और पीएम केयर्स फंड में दान देने पर शुक्रिया कहा था। 
 
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कोई चाहे अकेला या कोई संस्था दान कर रही हो, इस समय सभी का साथ होना ज्यादा जरूरी है, स्वस्थ इंडिया के लिए सब मिलकर आगे आए। प्रियंका चोपड़ा, अनिल कुंबले आपको धन्यवाद पीएम केयर्स फंड में दान के लिए।' 
 
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें धन्यवाद कहा है। प्रियंका ने लिखा, 'आपका शुक्रिया श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी। हम सब साथ में बेहद मजबूत हैं, मैं उन सभी को भी थैंक्स कहना चाहूंगी जो इस मुश्किल की घड़ी में आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं।'
 
पीएम केयर्स फंड के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने गूंज, यूनिसेफ और फीडिंग अमेरिका जैसी कई संस्थानो को दान दिया है। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनास के साथ यूएस में सेल्फ आइसोलेशन में हैं।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना जोक्स : लोटपोट कर देंगे 10 latest चटपटे चुटकुले