प्रियंका से प्रेरणा लेती हैं सनी लियोन
जहां तक सनी लियोन की पसंदीदा हीरोइन का सवाल है जो जवाब है विद्या बालन। सनी को विद्या का अभिनय पसंद है और यह बात वे कई बार बता चुकी हैं, लेकिन प्रियंका चोपड़ा से सनी प्रेरणा लेती हैं। सनी का कहना है कि प्रियंका इतना अलग-अलग तरह का काम करती हैं कि उन्हें इससे प्रेरणा मिलती है। प्रियंका के यूएस में बिलबोर्ड्स लगे हैं जिन्हें देख सनी को गर्व महसूस होता है। प्रियंका के अभिनय से भी सनी को प्रेरणा मिलती है।