पहले 'भारत' और अब सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4', प्रियंका की ऐसी बढ़ रही है डिमांड
प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड के बाद अब बॉलीवुड से फिर से दोस्ती कर ली है। वे यहां आने के बाद बढ़िया फिल्मों की तलाश में हैं। इसी बीच उन्हें फिल्म मिली अली अब्बास ज़फर की 'भारत'। इसके अलावा भी उन्हें लगातार फिल्में मिल रही हैं।
हालांकि हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका अब ऐसी फिल्में करना चाहती हैं जहां उनके किरदार का बहुत ज़्यादा महत्व हो। इसलिए उन्होंने फिल्म 'सैल्युट' छोड़ी क्योंकि इसमें अहम किरदार सिर्फ शाहरुख खान का था। प्रियंका अपने दमदार किरदार वाली फिल्में तो देख ही रही हैं लेकिन साथ ही उनके भाव भी बढ़ गए हैं।
हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने अली अब्बास जफर की फिल्म भारत के लिए 12 करोड़ रुपए का भारी पैकेज लिया है, इसी के साथ वे बॉलीवुड के टॉप हीरोइन दीपिका पादुकोण के बराबर आ गई हैं। यानी पैसा और दमदार किरदार, प्रियंका दोनों के साथ ही समझौता नहीं करना चाहती हैं। इसके अलावा प्रियंका को राकेश रोशन की फिल्म क्रिश 4 में भी लीड हीरोइन का ऑफर दिया गया है। इसके लिए प्रियंका ने एक ऐसे किरदार की मांग की है रितिक रोशन के बराबर हो।
सूत्र के मुताबिक प्रियंका, रितिक के साथ कृष 4 करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद है। लेकिन वे इस बात का भी ध्यान दे रही हैं कि उनकी भूमिका फिल्म में रितिक के बराबर हो। जबकि कृष फ्रेंचाइजी सुपरहीरो की फिल्म मानी जाती है, इसमें महिला का किरदार सुपरहीरो रितिक के बराबर नहीं हो सकता। लेकिन प्रियंका इसके लिए कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं।
राकेश रोशन की कृष 4 इस बार बाकी फिल्मों से ज़्यादा धमाकेदार होने वाली है। हीरोइन तो तय नहीं है लेकिन यह ज़रुर खबर है कि फिल्म में रितिक हीरो और विलेन दोनों का किरदार निभाते नज़र आ सकते हैं। यह वाकई दर्शकों में एक्साइटमेंट ला रहा है।