• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pink, Raaz Reboot, Box Office, Amitabh Bachchan, Emraan Hashmi
Written By

पिंक और राज़ रिबूट का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

पिंक
सफलता के साथ 'पिंक' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला सप्ताह पूरा किया। जिस टॉरगेट ऑडियंस के लिए यह फिल्म बनाई गई है उन्हें यह पसंद आ रही है और वे फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर भी जा रहे हैं। 
पिंक ने पहले सप्ताह में 35.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वीकेंड पर फिल्म ने 21.51 करोड़ रुपये और वीकडेज़ पर 14.40 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस से अर्जित किए। दूसरे सप्ताह में भी फिल्म के बेहतर रहने की उम्मीद है। 50 करोड़ का आंकड़ा छूने के भी अवसर है। 
 
इमरान हाशमी की 'राज़ रिबूट' बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं रही। हालांकि निर्माता को फायदा हुआ है, लेकिन वितरकों को घाटा हो सकता है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 26.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। राज़ सीरिज का यह सबसे कमजोर भाग सिद्ध हुआ। 
ये भी पढ़ें
Wow...एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी: 100 करोड़ का शॉट