Wow...एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी: 100 करोड़ का शॉट
30 सितम्बर को भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' प्रदर्शित हो रही है। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है जिन्होंने बेबी, स्पेशल 26 और ए वेडनेस डे जैसी उम्दा फिल्में बनाई हैं। यही वजह है कि ज्यादातर लोगों की इस फिल्म में रूचि है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि धोनी के जिंदगी पर फिल्म बनाने के अधिकार के बदले 45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। यहां तक कि उनके मैनेजर को भी पांच करोड़ रुपये मिले हैं जबकि धोनी की भूमिका निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत को मात्र दो करोड़ रुपये दिए गए हैं। फिल्म का बजट 104 करोड़ रुपये है, लेकिन रिलीज के पहले ही सौ करोड़ का शॉट फिल्म ने लगा दिया है।
क्या है सौ करोड़ का शॉट... अगले पेज पर
प्रदर्शित होने के पहले ही फिल्म के खाते में सौ करोड़ रुपये आ गए हैं और अब तो पहले दिन से ही यह फिल्म कमाई शुरू कर देगी।
* सैटेलाइट के अधिकार : 55 करोड़ रुपये
* फिल्म में दिखाए प्रोडक्ट्स : 20 करोड़ रुपये
* संगीत के अधिकार : 5 करोड़ रुपये
* विदेश में वितरण के अधिकार : 10 करोड़ रुपये
* अंतरराष्ट्रीय रिमेक अधिकार : 10 करोड़ रुपये
इस तरह सौ करोड़ का यह शॉट तो फिल्म ने पहले ही लगा दिया है। यानी फिल्म तो हिट है ही। सवाल इस बात का है कि जनता के दरबार में इस फिल्म का किस तरह स्वागत होता है।
अज़हर फ्लॉप तो क्या... अगले पेज पर
फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो नकारात्मक बातें करते रहते हैं। इस गर्मियों में भूतपूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर 'अज़हर' प्रदर्शित हुई थी। इमरान हाशमी अभिनीत यह फिल्म असफल रही थी। इसके आधार पर कुछ लोगों का कहना है कि 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना भी मुश्किल होगा। इसका जवाब यह है कि अज़हरुद्दीन को क्रिकेट छोड़े अरसा हो गया था। उन पर कुछ आरोप भी लगे इसलिए वे इतने लोकप्रिय क्रिकेटर नहीं रहे। आज के युवाओं ने उन्हें खेलते नहीं देखा। फिल्म की ओपनिंग इन कारणों से प्रभावित हुई। साथ ही फिल्म भी अच्छी नहीं बनी थी और इस कारण यह बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। दूसरी ओर एमएस लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। अभी भी खेल रहे हैं। आज के युवा और क्रिकेट प्रेमी उनके दीवाने हैं। फिल्म की ओपनिंग जोरदार लगने के ये पर्याप्त कारण हैं। फिल्म कितना लंबा चलेगी ये इसकी गुणवत्ता पर निर्भर करेगा।