येस बैंक में फंस गए पायल रोहतगी के पिता के इतने करोड़ रुपए
जबसे आरबीआई ने यश बैंक को लेकर ऐलान किया है तभी से इस बैंक के सभी ग्राहक बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। आरबीआई द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक, येस बैंक में बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से एक महीने के दौरान 50 हजार रुपये से ज्यादा धनराशि नहीं निकाली जा सकेगी।
सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर जमकर चर्चा हो रही है। एक्ट्रेस पायल पायल रोहतगी के पिता शशांक रोहतगी का अकाउंट भी यश बैंक में हैं। अहमदाबाद के सुभाष चौक येस बैंक ब्रांच में उनके तकरीबन दो करोड़ रुपए अटक गए हैं।
पायल ने ट्वीट करके अपने पिता के फंसे पैसे को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उनके पिता शशांक रोहतगी के करीब दो करोड़ रुपये अटक गए हैं। वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके पिता ने 11 साल पहले गुड़गांव में येस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया था और सात साल पहले इसे अहमदाबाद के उसी बैंक के ब्रांच में ट्रांसफर कराया था।
पायल ने आगे बताया कि पिछले कुछ साल से उनके पिता कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से गुजर रहे हैं और ऐसे में उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत होगी लेकिन अब उन्हें पैसे निकालने में और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पायल ने कहा कि जबसे मेरे पिता ने ये खबर सुनी है वो बेहद दुखी हैं।
पायल ने बताया कि हाल ही में उनके पिता ने बैंक से सारे पैसे निकालकर किसी अन्य बैंक में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। मगर इससे पहले कि वे येस बैंक जाकर चेक हासिल करते, आरबीआई द्वारा किए गए ऐलान ने बड़ी मुसीबत पैदा कर दी।
बता दें कि पायल ने येस बैंक पर की गई कार्रवाई के तुरंत बाद ही एक ट्वीट किया था, लेकिन जल्दी ही उसे डिलीट कर दिया। पायल ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'राम राम जी, येस बैंक पर की गई कार्रवाई से नहीं लगता है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक है। येस बैंक के ऊपर हुई इस कार्रवाई से मेरे पापा के पैसे भी फंस गए हैं।'
पायल रोहतगी 'ये क्या हो गया' फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत की थी। पायल कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी है। सोशल मीडिया पर पायल की पहचान एक 'दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट' के तौर पर है। कुछ दिन पहले ही नेहरू पर विवादित टिप्पणी करने के कारण राजस्थान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।